देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 12 मामले सामने आए हैं। आगरा में 6, केरल में 3, जयपुर, दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मामला सामना आया। नोएडा में दो स्कूल बंद कर दिए गए। इनमें से एक में वायरस से संक्रमित व्यक्ति के बच्चे पढ़ते हैं। इन स्कूलों में परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इस बीच, एयर इंडिया ने जानकारी दी कि 25 फरवरी को विएना से दिल्ली आई फ्लाइट में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इस फ्लाइट में 200 यात्री सवार थे। संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आने के बाद भारत ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को 3 मार्च से पहले जारी किए गए वीजा और ई-वीजा रद्द कर दिए हैं।
भारत में 3 फरवरी को केरल के 3 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 2 मार्च को दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। 3 मार्च को जयपुर में 1 और आगरा में 6 मरीज पॉजिटिव मिले। यानी, एक महीने तक देश में कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया, 24 घंटे में 9 नए मरीज सामने आए।