नमस्ते ट्रम्प / अंतत: मोटेरा स्टेडियम को मिला बीयू परमिशन, बतौर फीस 30 लाख रुपए दिए

विश्व के सबसे बड़े अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को अंतत: मनपा ने सभी पहलुओं की जांच कर बिल्डिंग यूज परमिशन (बीयू) दे दिया है। फायर सेफ्टी, बारिश के पानी का संग्रह, स्ट्रक्चरल की जांच करने के बाद बुधवार को मनपा ने बीयू दिया है।



बतौर फीस 30 लाख रुपए मनपा को मिले
बीयू परमिशन प्राप्त करने के लिए स्टेडियम की ओर से 30 लाख रुपए की फीस मनपा में जमा करवाई है। मनपा ने पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया है, साथ ही स्टेडियम में 65 पर्कोलेटिंग वेल भी बनाए गए है। जबकि बरसाती पानी का संग्रह भी हो सकता है। बता दें कि 60 एकड़ जमीन पर 700 करोड़ खर्च से इस नए स्टेडियम का निर्माण किया गया है। 



125 स्थानों पर हाईड्रंड, 9 हजार स्प्रिंकलर लगाए
फायर सेफ्टी में भी धुएं को डिटेक्ट कर सायरन बजे, ऐसा सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा फायर पानी के लिए 125 स्थानों पर हाईड्रंट भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही 9 हजार स्प्रिंकलर भी लगाए गए हैं।



दो मरिन वन एयरलिफ्ट के लिए तैनात रहेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों में स्निकर डॉग समेत अन्य साधन बुधवार को यहां पहुंचे। दो विशेष कार्गो विमान से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए इन साधनों में बे हेलिकाफ्टर मरिन वन भी थे। इनका उपयोग ट्रम्प को एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक लाने में किया जाएगा। ये हेलिकाफ्टर मोटेरा स्टेडियम में ही तैनात रहेंगे। स्टेडियम में यदि कोई आकस्मिक घटना हो जाए, तो उस वक्त ट्रम्प को एयरलिफ्ट किया जा सके।



रोड शो में आने वालों के लिए पास आवश्यक नहीं
ट्रम्प के रोड शो में भाग लेने के लिए विभिन्न कलाकारों का पुलिस वेरीफिकेशन किया जाएगा। भीड़ को लाने की जिम्मेदार कार्पोरेटर्स को दी गई है। रोड शो के रूट पर खड़े रहने वालों के लिए किसी भी तरह का पास आवश्यक नहीं है। रोड शो के रूट में 100 स्थानों पर एंट्री पाइंट बनाए गए हैं। यहां से चेकिंग के बाद ही व्यक्ति रोड शो में पहुंच सकता है।



Popular posts
कलेक्टर राजेश कौल ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
Image
इसरो / 16 मंजिला इमारत बराबर ऊंचे रॉकेट से लॉन्च होगा जीसैट-1 उपग्रह, 24 घंटे भारतीय उपमहाद्वीप की निगरानी करेगा
अमरोहा / पुलिस ने बरामद की 27 लाख की शराब; तस्करों ने चिप्स व नमकीन के डिब्बों में छिपाई थी, माफिया समेत 2 पर केस
हर व्यक्ति इम्युनिटी पावर बढ़ाने प्रतिदिन पिए आयुर्वेदिक काढ़ा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोनावायरस / हाई रिस्क वाले 11 देशों की यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा तो भारत में भी द. कोरिया, ईरान, इटली जैसे हो सकते हैं हालात, सरकार ने सिर्फ 4 देशों के वीसा रद्द किए