घायलों को न पड़े खून की कमी, देर रात जीटीबी अस्पताल पहुंच कर सीआरपीएफ जवान ने दिया ब्लड

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा में घायलों को खून की कमी न पड़े यह सोच मंगलवार देर रात जीटीबी अस्पताल में अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जवान ब्लड देने के लिए पहुंच गए। ब्लड देने के लिए 50 जवान अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल ने 34 का ही ब्लड लिया। 16 को अस्पताल प्रशासन ने जरूरत पड़ने पर बुलाने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया। अस्पताल में सोमवार से ही घायलों का पहुंचना जारी थी।


तत्परता: शेष बचे 16 जवानों से कहा- बल्ड की जरूरत पड़ने पर आपको बुलाएंगे


मंगलवार पूरे दिन और रात को भी घायल अस्पताल पहुंचते रहे। घायलों के बड़ी तादाद में पहुंचने के बारे में सुनकर सीआरपीएफ के जवान ब्लड देने पहुंच गए। सीआरपीएफ के प्रवक्ता एम दिनाकरन ने बताया कि अस्पताल में लोग घायल हैं और लगातार वहां पहुंच रहे हैं। यह पता चलते ही हमारे जवानों ने खून देने का फैसला किया। 50 जवान अस्पताल पहुंचे थे। मगर वहां 34 जवानों का ही खून लिया गया। शेष बचे 16 से कहा कि जरूरत पड़ने पर आपको बुलाएंगे। हमारे जवान रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खून की कमी के कारण किसी की जान नहीं जानी चाहिए, यह सोच रखते हुए काम करते हैं। हमारे जवान जहां भी जरूरत होती है ब्लड देने के लिए आगे रहते हैं।



Popular posts
कलेक्टर राजेश कौल ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
Image
इसरो / 16 मंजिला इमारत बराबर ऊंचे रॉकेट से लॉन्च होगा जीसैट-1 उपग्रह, 24 घंटे भारतीय उपमहाद्वीप की निगरानी करेगा
अमरोहा / पुलिस ने बरामद की 27 लाख की शराब; तस्करों ने चिप्स व नमकीन के डिब्बों में छिपाई थी, माफिया समेत 2 पर केस
हर व्यक्ति इम्युनिटी पावर बढ़ाने प्रतिदिन पिए आयुर्वेदिक काढ़ा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोनावायरस / हाई रिस्क वाले 11 देशों की यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा तो भारत में भी द. कोरिया, ईरान, इटली जैसे हो सकते हैं हालात, सरकार ने सिर्फ 4 देशों के वीसा रद्द किए