अव्‍यस्‍क बालिका का अपहरण कर बलात्‍संग करने वाले आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास एवं 23000 रूपये का अर्थदण्‍ड

सैयद ज़फर अली: श्री रामलाल रन्‍धावे  विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा अभियोजित प्रकरण में मा. तृतीय अपर सत्र न्‍यायाधीश श्री के.एस. बारिया, जिला बुरहानपुर द्वारा अव्‍यस्‍क बालिका का अपहरण कर बलात्‍संग करने वाले आरोपी मुकेश पिता मोतीराम, उम्र 23 वर्ष, ग्राम झिरमिट खकनार जिला बुरहानपुर को दोहरा आजीवन कारावास एवं 23000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया।

  श्री रामलाल रन्‍धावे विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 04.11.2016 को करीबन शाम 06 बजे पीडिता का पिता खेत से काम कर लौटा तथा घर पर उसकी पुत्री (पीडिता) नहीं मिली तब उसने अपनी पत्‍नी से पूछा तो उसने बताया कि वह घर पर नहीं है तब पीडिता के पिता ने घर के आसपास व रिश्‍तेदारो से पता किया परंतु वह नहीं मिली तब इसकी शिकायत थाना खकनार पर की गयी। किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा पीडिता को अपहरण कर ले गया है। विवेचना के दौरान पीडिता को बरामद किया गया तथा चिकित्‍सीय परीक्षण कराया गया तथा थाना खकनार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(2)(एन) एवं पॉक्‍सो एक्‍ट की धारा धारा 5(एल)/6, 5(जे)(दो)/6 अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर अपराध पंजीबदध किया गया तथा विवचेना पश्‍चात अभियोग पत्र न्‍यायालय में पेश किया गया।

 

 प्रकरण में सफलता पूर्वक पैरवी श्री रामलाल रन्‍धावे विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई जिस पर से मा. न्‍यायालय द्वारा आरोपी को धारा 363 भा.द.वि. में 1 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदण्‍ड धारा 366 भा.द.वि. में 3 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2000 रूपये का अर्थदण्‍ड,धारा 5(एल)/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में आजीवन कारावास एवं 10,000 रूपये का अर्थदण्‍ड तथा धारा 5(जे)(दो)/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में आजीवन कारावास एवं 10,000 रूपये के अर्थदण्‍ड से आरोपी मुकेश को दंडित किया हैं।

Popular posts
कलेक्टर राजेश कौल ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
Image
इसरो / 16 मंजिला इमारत बराबर ऊंचे रॉकेट से लॉन्च होगा जीसैट-1 उपग्रह, 24 घंटे भारतीय उपमहाद्वीप की निगरानी करेगा
अमरोहा / पुलिस ने बरामद की 27 लाख की शराब; तस्करों ने चिप्स व नमकीन के डिब्बों में छिपाई थी, माफिया समेत 2 पर केस
हर व्यक्ति इम्युनिटी पावर बढ़ाने प्रतिदिन पिए आयुर्वेदिक काढ़ा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोनावायरस / हाई रिस्क वाले 11 देशों की यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा तो भारत में भी द. कोरिया, ईरान, इटली जैसे हो सकते हैं हालात, सरकार ने सिर्फ 4 देशों के वीसा रद्द किए